Haryana news : हरियाणा के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द होगा इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन, अयोध्या या श्रीनगर के लिए उड़ाई जा सकती है पहली फ्लाइट

हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, अंबाला छावनी के एयरफोर्स स्टेशन के पास ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है
 
हरियाणा के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द होगा इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन, अयोध्या या श्रीनगर के लिए उड़ाई जा सकती है पहली फ्लाइट
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, अंबाला छावनी के एयरफोर्स स्टेशन के पास ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और अब उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, यहां से किस रूट पर फ्लाइट उड़ाई जाएगी। यह अभी तय नहीं हो पाया है। 

जानकारी के मुताबिक, एक साल में दो बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट से नई उड़ान के लिए शेड्यूल तैयार किया जाता है। माना जा रहा है कि इसका शेड्यूल भी अगले माह नवंबर तक तय हो जाएगा। एक अखबार की खबर की मानें, तो श्रीनगर और लखनऊ के लिए पहली उड़ान की तैयारी की जा रही है। लेकिन यह चेक किया जा रहा है कि यह फ्लाइट किस समय उड़ान भरेगी और किस समय वापसी का दिन तय होगा। अंबाला से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए भी उड़ाई जा सकती है और बाद में तय किए गए शेड्यूल के अनुसार उड़ान होगी। 


खबर की मानें, प्रदेश में चुनाव की वजह से आचार संहिता लग गई थी। इसकी वजह से इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन नहीं हो पाया था, लेकिन अब यह पाबंदी हट गई है। इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद इसका शुभारंभ हो जाएगा।