Government Job: युवाओं के लिए बड़ी खबर 13000 पदों पर निकली भर्ती
Jan 30, 2025, 20:56 IST

WhatsApp Group
Join Now
Government Job: युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. प्रदेश में 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है.जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इसके लिए उम्मीदवार RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 2 जून से 13 जून तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान एनएचएम में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 5114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यह भर्तियां राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्र व अनुसूचित क्षेत्रों के तहत की जाएंगी। सभी पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, संबंधित क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा।
एज लिमिट :
- 21 - 40 वर्ष
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर : 5 साल की छूट दी गई है
- महिला उम्मीदवार के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 10 साल की छूट दी गई है।
- सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी।
फीस :
- सामान्य : 600 रुपए
- राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग : 400 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम के बेसिस पर
सैलरी :
लेवल - 3 के अनुसार 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न :
- यह एग्जाम एमसीक्यू बेस्ड होगा। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
- परीक्षा का समय 2 घंटा 30 मिनट (150 मिनट) तय किया गया है।
- प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी ।
- हर प्रश्न 3 अंक का होगा
- गलत जवाब दिये जाने पर निगेटिव मार्किंग (-1 अंक) की जाएगी।
- उम्मीदवारों को एग्जाम में 40% मार्क्स लाना जरूरी होगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर SSO PORTAL ओपन होगा।
- इसमें लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- फीस जमा कर दें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।