ये हैं सरकारी झटके, BPL को सरसों तेल बंद, मंडी बूथ महंगा, पेट्रोल डीजल महंगा, पशु मेलों में फीस बढ़ी

Chaupal Tv, Chandigarh हरियाणा में सरकार ने जहां गरीब परिवारों झटका दे दिया है वहीं मंडियों में फीस से व्यापारियों को झटका दिया है। इसके अलावा पशुपालकों को भी सरकार ने झटका दे दिया है। हरियाणा में बीपीएल परिवारों को मिलने वाला सरसों का तेल बंद कर दिया गया है।...
 
WhatsApp Group Join Now
ये हैं सरकारी झटके, BPL को सरसों तेल बंद, मंडी बूथ महंगा, पेट्रोल डीजल महंगा, पशु मेलों में फीस बढ़ी

Chaupal Tv, Chandigarh

हरियाणा में सरकार ने जहां गरीब परिवारों झटका दे दिया है वहीं मंडियों में फीस से व्यापारियों को झटका दिया है। इसके अलावा पशुपालकों को भी सरकार ने झटका दे दिया है।

हरियाणा में बीपीएल परिवारों को मिलने वाला सरसों का तेल बंद कर दिया गया है। करीब 11 लाख परिवार इस योजना का फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब इसके लिए विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब गरीबों को राशन कार्ड के जरिये सरसों को तेल नहीं मिलेगा।

ये हैं सरकारी झटके, BPL को सरसों तेल बंद, मंडी बूथ महंगा, पेट्रोल डीजल महंगा, पशु मेलों में फीस बढ़ी

हरियाणा में 11 लाख से ज्यादा बीपीएल परिवारों को हर महीने दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दिया जाता था, लेकिन अब इसके लिए लैटर जारी कर दिया गया है। जून के माह से गरीबों को मिलने वाला सरसों को तेल नहीं मिलेगा।

 

ये हैं सरकारी झटके, BPL को सरसों तेल बंद, मंडी बूथ महंगा, पेट्रोल डीजल महंगा, पशु मेलों में फीस बढ़ी

दूसरा झटका छोटे व्यापारियों को दिया है। हरियाणा सरकार ने मंडियों में बूथों की फीस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। मंडियों में सरकारी बूथों को 600 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये सालाना कर दिया है। इससे काफी ज्यादा व्यापारियों पर असर पड़ेगा।

तीसरा बड़ा झटका पशुपालकों को दिया है। सरकार ने पशु मेलों की फीस को 10-20 से बढ़ाकर सीधा 1000 रुपए या खरीद बेच पर 4 प्रतिशत फीस लगा दी है। इससे प्रदेश के पशुपालक किसानों पर भारी बोझ पड़ेगा।

वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुके हैं। कई राज्यों में पेट्रोल 105 रुपये को भी पार कर गया है। वहीं गैस सिलेंडर के रेट भी आसमान छू रहे हैं।