Google Image: हरियाणा में गूगल इमेज से हुआ 3 साल पुराने केस का खुलासा, अब हुई कार्रवाई

यह था मामला
गुरुग्राम की साउथ सिटी-एक के सी ब्लॉक के तीन प्लॉट से 3 साल पहले 7 पेड़ काटे गए थे.जिसकी एक याचिका जांच राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में साल 2024 में दर्ज कराई थी. मामले में पता लगाने के लिए व जांच को आगे बढ़ाने के लिए गूगल इमेज का सहारा लिया गया था, जिससे 7 पेड़ों की कटाई की खुलासा हुआ है.
जिसके बाद NGT ने पेड़ कटाई के एक मामले में सुनवाई करते हुए 3 प्लॉट के मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. संयुक्त रिपोर्ट देखने के बाद NGT ने इस मामले में यह फैसला सुनाया है. वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई चार मार्च को होगी. पिछले साल 23 अगस्त को साउथ सिटी-एक के निवासियों ने एनजीटी में एक याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि साउथ सिटी-एक के प्लॉट नंबर सी-76, सी-100, सी-101 में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हुई है.
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 की गूगल इमेज पाया गया है कि इन तीन प्लॉट पर 7 सात पेड़ लगे हुए थे, जो इस समय प्लॉट में नहीं है. वन विभाग ने पेड़ की अवैध रूप से पेड़ की कटाई के मामले में गौरव शर्मा, श्याम गुप्ता और कर्ण मेहरा के खिलाफ चालान किये हैं. इस मामले में NGT ने तीनों को शामिल किया है, जिनसेकोर्ट ने उनका जवाब लेगा.