Good News: हरियाणा के इन शहरों में भी दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन ?

 
Good News: हरियाणा के इन शहरों में भी दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन ?
WhatsApp Group Join Now

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आने वाले समय में हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari)और गुरुग्राम(Gurugram) से मेरठ(Meerut) जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। 

दिल्ली (Delhi)के बाद अब गुरुग्राम(Gurugram) में भी नमो भारत (Namo Bharat) ट्रेन(Train) दौड़ेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच खंड का उद्घाटन करेंगे।

इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ के बीच का सफर तो आसान होगा ही। साथ ही गुरुग्राम और रेवाड़ी के रहने वाले लोगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा। नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से लेकर गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक दौड़ेगी। गुरुग्राम में यह मेट्रो लाइन (Metro Line) से कनेक्ट होगी। 

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
नमो भारत ट्रेन के लिए राजधानी दिल्ली में सराय काले खां, जोरबाग, मुनीरका, एरो सिटी में स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी में भी 9 जगहों साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा में स्टेशन बनाए जाएंगे। 

एक चरण में दौड़ेगी नमो भारत
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच एक मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया है कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन के रूट का निर्माण एक चरण में किया जाएगा। इस रूट पर राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़कीदौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। 

5 इंटरचेंज होंगे स्टेशन
नमो भारत ट्रेन रूट पर पांच जगहों पर इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। नमो भारत ट्रेन साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी। राजीव चौक पर भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में कनेक्ट होगी। सेक्टर- 56 से पंचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो से यह गांव खेड़की दौला और पंचगांव में  जुड़ेगी।

DPR से मंजूरी का इंतजार
हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री सैनी सरकार 34 हजार करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिल चुकी है। अब शहरी एवं आवास मंत्रालय से डीपीआर मंजूरी का इंतजार हो रहा है।