Good News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने कर दिया DA बढ़ोत्तरी का ऐलान
नया साल शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी है। आने वाला नया साल कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। नए साल से पहले ही झारखंड सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार का ये ऐलान सुनकर कर्मचारी खुशी से झूम उठेंगे।
झारखंड सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
झारखंड पेंशनरों को 2024 से 50 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। ऐसे में अब केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार ने डीए में 3 फीसदी बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है।
पिछले हफ्ते ही कर्मचारी महासंघ ने झारखंड सरकार के अपील की कि डीए में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए और इसे अगले कैबिनेट बैठक में पारित किया जाए।
इस प्रकार मिलेगा बढ़े हुए DA का लाभ
अगर राज्य सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो झारखंड में कर्मचारियों को मिलने वाला 50 फीसदी डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। यह नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी। ऐसेी में आपको जुलाई से नवंबर तक का एरियर भी मिलने की संभावना है।
पहले ही मिल चुकी इस महीने की सैलरी
दिसंबर महीने के वेतन का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। ऐसे में बढ़े हुए डीए का लाघ अगले महीने यानी जनवरी में ही मिलेगा। इस खबर को सुनकर कर्मचारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, वह पिछले काफी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे।