हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

 
CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now

 हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। सरकार बनते ही बीजेपी ने 25 हजार भर्तियों का रिजल्ट जारी किया। ऐसे में बोरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीएम सैनी ने कहा कि अगले 5 सालों में सरकार 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की नौकरी देगी।

सीएम सैनी ने कहा कि विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। युवा कई बार विदेश भेजने का झांसा देने वाले जालसाजों के जाल में फंसकर डंकी रूट से विदेश जाते हैं।

उन्होंने कहा कि युवा जालसाजों के झांसे में बिल्कुल भी न फंसे। सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य साल 2030 तक प्रदेश का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। 

यह लक्ष्य जब पूरा होगा तब हरियाणा संयुक्त राष्ट्र के साल 2030 तक के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है।