हरियाणा में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, भत्ते के लिए आवेदन शुरू
Nov 21, 2023, 18:06 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा रोजगार निदेशालय द्वारा चलाई जा रही शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहली नवंबर, 2023 से सरल पोर्टल सरल हरियाणा.जीओवी.इन पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर के आवश्यक दस्तावेज 30 नवंबर, 2023 सायं 5 बजे तक संबंधित रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए निदेशालय की हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2403 पर सभी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।