Big Breaking: हरियाणा में पंचायती जमीनों पर कब्जाधारकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

 
Big Breaking: हरियाणा में पंचायती जमीनों पर कब्जाधारकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायत की जमीन पर बने 20 साल पुराने मकानों के लिए मालिकाना हक देने का फैसला किया है। यह योजना उन ग्रामीणों के लिए है जिन्होंने 100 से 500 गज में मकान बनाया है। हालांकि तालाब, फिरनी और कृषि भूमि पर बने मकानों को मालिकाना हक नहीं दिया जाएगा। शहरों में 30 गज महाग्रामों में 50 गज और गांवों में 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीब लोगों को प्लाट देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें प्लाट की रजिस्ट्री नहीं दी गई। हमारी सरकार ने उन सभी लोगों को प्लाट की रजिस्ट्री व कब्जा दिया है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि 5 लाख लोगों को प्लाट या मकान देने के लिए सर्वे चल रहा है।

नए साल पर होगी इस योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नए साल के अवसर पर इस योजना के पहले फेज की शुरुआत करेंगे। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायतों ने भी गरीब वर्गों के लिए प्लॉट देने का निर्णय लिया है। जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है, उनके लिए प्रदेश सरकार ने पात्र लोगों के खातों में एक लाख रुपये की राशि भेजी है, ताकि वे प्लॉट ले सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे चल रहा है। जो गरीब व्यक्ति योजना के अंतर्गत आता है, उसको सरकार मकान बनाकर देगी।

कईं सरकारी स्कूलों में शुरू होंगी कंप्यूटर लैब

इसके अलावा नायब सरकार ने नए साल के अवसर पर 801 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब शुरू करने का भी फैसला लिया है। इसके लिए आवश्यक उपकरण जैसे कंप्यूटर, एलसीडी और प्रिंटर को स्कूलों में भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि इन कंप्यूटर लैब के लिए 50 करोड़ रुपये के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निपुण कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 33 करोड़ रुपये में शिक्षण अधिगम उपकरण संग्रह की खरीद की जाएगी।