Haryana News: हरियाणा से हरिद्वार जाने वालों के लिए खुशखबरी, हिसार डिपो ने शुरू की सीधी बस सर्विस, ये रहेगा समय

 
Haryana News: हरियाणा से हरिद्वार जाने वालों के लिए खुशखबरी, हिसार डिपो ने शुरू की सीधी बस सर्विस, ये रहेगा समय 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा से हरिद्वार जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हिसार डिपो की बस ने हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। पहले जींद से हरिद्वार के लिए शाम तक एक ही बस चलती थी। लेकिन अब यहां से लोगों को हर शाम 7 बजे सीधी बस सर्विस मिलेगी। इससे जींद ही नहीं बल्कि सफीदों और पानीपत के यात्रियाें को भी राहत मिलेगी।

हरिद्वार के लिए शुरू हुई सीधी बस सर्विस 
दरअसल हरियाणा से कई श्रद्धालु हरिद्वार घूमने जाते हैं। वहीं जींद से हरिद्वार जानें के लिए कोई ट्रेन नहीं है। बस के जरिए ही श्रद्धालु हरिद्वार जाते है। ऐसे में उन्हें कई बार बस बदलनी पड़ती है। इससे समय भी ज्यादा लगता है और यात्रियों को परेशानी भी होती है। अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है।

ये रहेगा समय 
हिसार डिपो की ये बस शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलकर हांसी होते हुए शाम 7  बजे जींद पहुंचेगी। सात बजे जींद से चलकर पानीपत होते हुए रात लगभग 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेंगी। इसके बाद अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह दस बजे वापसी के लिए चलेगी। ऐसे में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।