Weather Update: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी ख़बर! मौसम विभाग ने दी इस दिन बारिश की चेतावनी….

 
Weather Update: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी ख़बर! मौसम विभाग ने दी इस दिन बारिश की चेतावनी….
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में अबकी बार सामान्य मॉनसून मे 9 प्रतिशत कम बरसात हुई। वहीं कई जिलों में जरूरत से ज्यादा बरसात हुई, तो कुछ जिलों के किसानों को बारिश का इंतजार करना पड़ा। ऐसी असामान्य मॉनसून का सिलसिला पूरी बरसात भर हरियाणा में चला जिसके चलते किसानों को भी परेशानियां हुई। बीते सोमवार को भी यानी 4-5 सितंबर को हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी पर कुछ ही इलाकों मे भारी बारिश की बजाय केवल हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। हल्की बूंदाबांदी की वजह से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली हैं।

हरियाणा वाशियो को मेघा का इंतजार

कृषि मौसम विज्ञान विभाग का कहना हैं कि एक बार फिर से हरियाणा के मौसम परिवर्तन होने वाला है। हरियाणा राज्य में 9 सितंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

दोबारा सक्रिय हो जाएंगी मानसूनी हवाएं

इस वजह से राज्य के अधिकतर इलाकों में आंशिक बादलवाई व हवा चलने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर बंगाल की तरफ से नमी वाली हवाओं के तापमान में बढ़ोतरी की वजह से कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। 10 सितंबर को दोबारा से मानसूनी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी, जिस वजह से देर रात राज्य के कई जिलों में बरसात हो सकती है।