हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, नए साल पर मिलेगी एक और फोरलेन हाइवे की सौगात

 
हरियाणा वासियों को मिलेगी नए फोरलेन हाइवे की सौगात
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा वासियों को नए साल पर फोरलेन हाइवे की सौगात मिलने जा रही है। नए साल पर गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी (NH- 352WA)की सौगात मिलेगी। 

900 करोड़ रूपए खर्च होने का अनमान
43.87 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के निर्माण पर 900 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है. इस हाइवे पर 21 फ्लाईओवर व अंडरपास का निर्माण किया गया है.

यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर- 88A और 88B से शुरू होकर वजीरपुर, पटौदी और रेवाड़ी की ओर जाता है, जिससे यातायात की सुविधा में सुधार देखने को मिलेगा.

इस हाईवे की द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी पर करीब 183 मीटर लंबा फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है. इसके जुड़ने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन चालकों को यदि रेवाड़ी की तरफ जाना है तो उसे दिल्ली- जयपुर हाईवे (NH- 48) पर आने की जरूरत नहीं होगी.

वे इस एक्सप्रेसवे से होते हुए रेवाड़ी तक जा सकेंगे. ऐसे में रेवाड़ी और पटौदी के वाहन चालकों को भी दिल्ली के लिए वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा.

60 फीसदी काम पूरा
बता दें कि इस हाईवे का निर्माण 24 नवंबर, 2021 को शुरू हुआ था. इसका 60% स्ट्रक्चर का काम पूरा किया जा चुका है. इसको लेकर पटौदी में करीब 2 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जा चुका है, जो पटौदी शहर के बाहर से निकलेगा.

ये हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, दिल्ली तक आवागमन और ज्यादा आसान हो जाएगा.

मार्च तक मिलेगी द्वारका एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी
द्वारका एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर का निर्माण NHAI की तरफ से किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण की अनुमति देरी से मिली, जिस वजह से इसका निर्माण जुलाई माह में शुरू हुआ है.

इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे से पटौदी-  गुरुग्राम हाइवे को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.