हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है।
 
हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस त्योहारी सीजन में ज्यादा भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है। 

जिन ट्रेनों में अस्थाई तौर डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है वो रेवाड़ी से होकर गुजरती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी 1-30 सितंबर तक रहेगी।


इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

ट्रेन नंबर 04787/ 04788, भिवानी- रेवाड़ी- भिवानी 1 साधारण श्रेणी.
ट्रेन नंबर 04782/ 04781, रेवाड़ी- बठिण्डा- रेवाड़ी ट्रेन 1 साधारण श्रेणी.
ट्रेन नंबर 04789/ 04790, रेवाड़ी- बीकानेर- रेवाड़ी ट्रेन 1 साधारण श्रेणी.


ट्रेन नंबर 14729/ 14730, रेवाड़ी- फाजिल्का – रेवाड़ी ट्रेन 1 साधारण श्रेणी.
ट्रेन नंबर 04786/ 04785, फाजिल्का- फिरोजपुर- फाजिल्का  में एक साधारण श्रेणी.