हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राधा स्वामी सत्संग के लिए ट्रेनों का किया ठहराव, देखें शेड्यूल

 
हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राधा स्वामी सत्संग के लिए ट्रेनों का किया ठहराव,
WhatsApp Group Join Now
*राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव*
 रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी:- 
1. गाडी संख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 14.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।
 
2. गाडी संख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 13.01.25 व 15.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी। 
3. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 13.01.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी
 
4. गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 14.01.25 व 15.01.25 को 
श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
 
5. गाडी संख्या 12967, चैन्नई सेट्रल-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.01.25 व 14.01.25 को चैन्नई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 
6. गाडी संख्या 12969, कोयम्बटूर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25 को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 
7. गाडी संख्या 12975, मैसूरू-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.01.25 व 11.01.25 को मैसूरू- से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 
8. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 व 14.01.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 08.48 बजे आगमन व 08.50 बजे प्रस्थान करेगी।