Haryana news : हरियाणा के अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, रुड़की रेलवे स्टेशन पर होगा इन 8 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

 
हरियाणा के अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, रुड़की रेलवे स्टेशन पर होगा इन 8 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : रुड़की में इंडियन आर्मी में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। अग्निवीर प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस भर्ती को लेकर इंडियन रेलवे ने अच्छा फैसला लिया है। जिसमें अग्निवीरों को बड़ी राहत मिली है।

भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला 
 रेलवे ने यमुनानगर, अंबाला व सहारनपुर से होकर गुजने वाले 8 जोड़ी यानी कुल 16 अप व डाउन लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव रूड़की रेलवे स्टेशन पर करने का फैसला लिया है। रूड़की में भारतीय सेना का केंट स्टेशन है। यहां पर इंडियन आर्मी के द्वारा अग्निवीर के तहत भर्ती प्रक्रिया होगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रहेगी। ऐसे में ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अंबाला, यमुनानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली व अमृतसर और जम्मू से आने वाले 16 ट्रेनों यानि 8 जोड़ी ट्रेनों का रुड़की स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया है। 

जानें किन-किन ट्रेनों का होगा ठहराव 

इनमें जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगमपुरा, मोरध्वज एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस और अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।