Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों में अवैध कॉलोनियां हुई नियमित

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 91 कॉलोनियों को वैध कर दिया है।
 
 हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों में अवैध कॉलोनियां हुई नियमित
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 91 कॉलोनियों को वैध कर दिया है। नायब सैनी सरकार द्वारा पहली बार कॉलोनियों को नियमित किया गया। इससे पहले 741 कॉलोनियों को मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल में नियमित किया गया था। 

अब नायब सैनी सरकार ने पलवल की 44, पंचकूला की 21, पानीपत की 14 और महेंद्रगढ़ की 12 अनियमित को नियमित करने का ऐलान किया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधना ने कहा कि 400 से ज्यादा कॉलोनियों को चिह्नित किया है।


कालोनियों के वैध होने के बाद इन कालोनियों में जमीनों की खरीद-फरोख्त में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। निकायों द्वारा ऐसी कालोनियों की प्रॉपर्टी आईडी भी बनाई जा सकेगी। कालोनियों को वैध करने के बाद सरकार इन कालोनियों में बिजली-पानी, सड़कें, सीवरेज, पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि की सुविधाएं मुहैया करवाएगी। 


इसके लिए कालोनियों में रहने वाले लोगों को विकास शुल्क जमा करवाना होगा। सरकार ने 705 छोटे क्षेत्रों (पैच) को भी नियमित किया है। 1200 के करीब ऐसे पैच हैं, जिनके लिए सर्वे किया जा रहा है। सरकारी या वन भूमि के अलावा ग्रीन बेल्ट के पैच नियमित नहीं होंगे।