Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इन रूटों पर चलाई 100 इलेक्ट्रिक बस

 
 Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इन रूटों पर चलाई 100 इलेक्ट्रिक बस
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड गुरुग्राम (जीएमसीबीएल) ने 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का रोडमैप तैयार किया है.

 इसके तहत गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे, द्वारका-एक्सप्रेसवे, एसपीआर, मानेसर तक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे को सिटी बस सेवा से जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि मार्च 2024 तक ये बसें सड़कों पर आ जाएंगी और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी.

वर्तमान में, जीएमसीबीएल के पास 150 सीएनजी बसें हैं और वे द्वारका एक्सप्रेसवे, एसपीआर, गुड़गांव-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे आदि मार्गों पर यात्रा कर रही हैं। लेकिन अब इन मुख्य सड़कों पर सैकड़ों आवासीय कॉलोनियां विकसित हो गई हैं। जैसे-जैसे लाखों की आबादी यहां रहने लगी है, परिवहन सुविधाएं भी उसी हिसाब से कम होने लगी हैं और यात्रियों को मजबूरन ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है।

जीएमसीबीएल की योजना के तहत, गुरुग्राम बस स्टैंड से गांव धर्मपुर, जेबीएम, बजघेड़ा बॉर्डर, राजेंद्र पार्क और पालम विहार, गांव धनवापुर, बसई चौक, मांकदौला होते हुए चंदू, पालदा, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से पटेल नगर, सेक्टर-15 और सेक्टर- 31, मिलेनियम सिटी सेंटर से राजीव चौक और मेदांता हॉस्पिटल, शंकर चौक से इफको चौक, डीएलएफ ई-ब्लॉक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, डीएलएफ फेज-1 मेट्रो स्टेशन, अर्जुन मार्ग मार्केट, झारसा और सेक्टर- 15, मारुति से गुरुग्राम- सोहना रोड. सिटी बसें कुंज तक चलेंगी।

इसके अलावा मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-109, शंकर चौक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, फर्रुखनगर से पटौदी वाया डाबौदा, पचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर, हयातपुर से पातली से मुबारिकपुर और न्यू कॉलोनी से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक संचालित होगी।

इसके अलावा डूंडाहेड़ा से साइबर सिटी होते हुए सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, कृष्णा चौक से उद्योग विहार, सिकंदरपुर वाया शंकर चौक, फर्रुखनगर से जमालपुर वाया हेलीमंडी, बसई चौक से सेक्टर 4-7, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-12 से गुरुग्राम बस स्टैंड तक। , वाटिका चौक से आईएमटी मानेसर तक, भोंडसी से दमदमा होते हुए सोहना बस स्टैंड तक चलाई जाएगी।

जबकि बादशाहपुर से भोंडसी तक, बादशाहपुर से सीआरपीएफ कैंप कादरपुर तक, राजीव चौक से सीडी चौक होते हुए बेगमपुर खटौला तक, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से शंकर चौक होते हुए एंबियंस मॉल तक, बादशाहपुर बस स्टैंड से सेक्टर-70 होते हुए हसनपुर गांव तक आरटीसी।