Haryana Farmers News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। कृषि एवं किसान कल्याणा मंत्री श्याम सिंह राणा की ओर से प्रदेश के धान उत्पादक किसानों के लिए 90 करोड़ रुपये का बोनस जारी किया गया है। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाला है।
कृषि मंत्री ने कहा कि यह बोनस कार्यालय से ऑनलाइन जारी करने के बाद कृषि बागवानी एंव अन्य सहायक क्षेत्र के अधिकारियों के सा परि बजट चर्चा की गई।
इन मुद्दों पर की जा रही चर्चा
हरियाणा के कृषि मंत्री की ओर से बजट को लेकर व्यापाक तैयारी करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसानों के व्यापक हित की योजनाओं के लिए बजट की रूपरेखा तैयार कर ली जाए। वहीं, अधिकारी केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम फसल समर्थन मूल्य पर सभी 24 फसलों की खरीद को भी प्राथमिकता दे।
किसानों को मिलेगा लाभ
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने तत्काल राहत उपायों के तहत सीएम नायब सैनी तरफ से भी घोषित सूखा राहत योजना के लिए किसानों को प्रति एकड़ 2 हजार रुपये देने का ऐलान किया। इस तरह कुल 90 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।