हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख को लगेगा विशेष शिकायत निवारण मंच

 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now
 उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई 19 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी ।

            निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इसमें  सभी  प्रकार  की  समस्याओं  जैसे  बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग  से  सम्बंधित  शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में  बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी  और  हरियाणा  बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं ।