उत्तर हरियाणा बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जानिए

 
UHBVN GOOD NEWS  हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, नया बिजली कनेक्शन को लेकर आई अपडेट
WhatsApp Group Join Now

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल परिचालन परिमंडल के अधीक्षक अभियंता नसीब सिंह ने बताया कि 6 मार्च को  प्रात: 11 बजे राजीव गांधी विद्युत भवन रोहतक के कांफ्रेंस हॉल में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के उद्देश्य से संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। शिकायतों की सुनवाई जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम रोहतक के अध्यक्ष करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे उपभोक्ता फोरम के समक्ष शिकायत रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबधी शिकायतें बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।