केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी- DA बढ़ते ही होगा सैलरी में भारी इजाफा, जानें

 
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी- DA बढ़ते ही होगा सैलरी में भारी इजाफा, जानें
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, New Delhi

केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में DA, DR की मोटी रकम आने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक DA, DR में बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी और इसका भुगतान दशहरा यानि 15 अक्टूबर से पहले कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, केंद्रीय कर्मचारियों की मासिक सैलरी में 3000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

A huge amount of DA, DR is going to come in the account of central employees. According to a report, the increase in DA, DR will be considered effective from July 1 and its payment will be made before Dussehra i.e. October 15. After increasing the dearness allowance, the monthly salary of central employees will increase from Rs 3000 to Rs 30,000.

गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय ने मई 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं। इसके अनुसार, मई 2021 के इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। अब जून के आंकड़ों का इंतजार है जिसमें बहुत बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। क्योंकि DA में 4 फिसदी की बढ़ोतरी चाहिए तो ये 130 होना चाहिए, लेकिन एक महीने में AICPI का 10 अंक उछलना नामुमकिन है। इसलिए यकीनन जुलाई में DA में बढ़ोतरी 3 फिसदी से ज्यादा नहीं होगी।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी- DA बढ़ते ही होगा सैलरी में भारी इजाफा, जानें

मौजूदा वक्त में 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फिसदी महंगाई भत्ता मिलता है। जब पिछली तीन किस्तों की DA बढ़ोतरी की बहाली हो जाएगी। तब ये सीधा 28 फिसदी हो जाएगा। इसमें जनवरी 2020 में DA 4 फिसदी बढ़ा था, इसके बाद दूसरी छमाही यानि जुलाई 2020 में 3 फिसदी इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है। अब अगर जुलाई 2021 में भी ये 3 फिसदी बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 फिसदी हो जाएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की की बेसिक सैलरी 23,000 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 2.25 लाख रुपये तक होती है। उम्मीद है कि सरकार DA, DR में बढ़ोतरी त्योहारी सीजन के पहले देगी ताकि खपत भी बढ़े। एक रिपोर्ट के मुताबिक DA, DR में बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी और इसका भुगतान दशहरे पर 15 अक्टूबर के पहले कर दिया जाएगा। जिसमें दो महीने का एरियर भी शामिल होगा। ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के हाथों में त्योहार से पहले एक मोटी रकम आ जाएगी।

लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार है, हालांकि सितंबर से केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलने लगेगा। इसे लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स भी आ रही हैं, कि सितंबर से उनका महंगाई भत्ता 17 परसेंट से बढ़कर 31 परसेंट हो जाएगा।