Gold Rate: सोने की कीमतों में अचानक आई तेजी, बढ़ी चांदी की चमक, जाने नए रेट

 
Gold Rate: सोने की कीमतों में अचानक आई तेजी, बढ़ी चांदी की चमक, जाने नए रेट
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

सोने की कीमतें में लगातार गिरावत दर्ज की जा रही थी लेकिन 11 जून को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना 441 रुपए महंगा होकर 48530 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

10 जून के सोने की कीमत 48089 रुपए थी। इसी तरह चांदी भी 1148 रुपए महंगी होकर 71432 रुपए प्रति किलो हो गई। जोकि एक दिन पहले 70284 रुपए प्रति किलो थी। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें को सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था।

The price of gold on June 10 was Rs 48089. Similarly, silver also became costlier by Rs 1148 to Rs 71432 per kg. Which was Rs 70284 per kg a day earlier. If we talk about the international market, the price of gold was marginally lower at $ 1,896 an ounce.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,559 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

अगर चांदी की बात करें तो बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,897.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

On the silver side, market analysts said buying in fresh positions by participants led to the rise in gold futures prices. Globally, gold prices rose 0.04 per cent to $1,897.10 an ounce in New York.

11 जून को चांदी की कीमत 477 रुपये की तेजी के साथ 72,476 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 477 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,476 रुपये प्रति किलो रह गया।