Gold Rates- सोना हुआ सस्ता, उच्चतम स्तर से 8000 रुपये हुआ सस्ता

Chaupal Tv, Delhi सोने के दामों में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोना अपने उच्चतम स्तर से आठ हजार रुपये सस्ता हो चुका है। सोने के दामों में आज 375 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोने के रेट 48 हजार...
 
WhatsApp Group Join Now
Gold Rates- सोना हुआ सस्ता, उच्चतम स्तर से 8000 रुपये हुआ सस्ता

Chaupal Tv, Delhi

सोने के दामों में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोना अपने उच्चतम स्तर से आठ हजार रुपये सस्ता हो चुका है। सोने के दामों में आज 375 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोने के रेट 48 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब सोने के रेट कम होने शुरु हो गए हैं। आज भी सोने के रेटों में कटौती दर्ज की गई है। सोना ओवरआल रेट से करीब 8000 रुपये सस्ता हो गया है।

सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है वायदा कारोबार में पिछलेचार पांच दिनों में सोने के रेट 550 रुपये से भी ज्यादा कम हो चुके हैं। वहीं चांदी के रेट भी कम हुए हैं।

Gold Rates- सोना हुआ सस्ता, उच्चतम स्तर से 8000 रुपये हुआ सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7900 रुपये सस्ता मिल रहा है।

एक्सपर्ट के अनुसार अभी सोने चांदी के भाव में और तेजी आ सकती है। कोरोना वायरस सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण हो सकता है। हाल ही में सामने आयी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी।