Gallantry Award 2024: हरियाणा को केंद्र सरकार का झटका, किसी पुलिस ऑफिसर को नहीं मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, जानें वजह ?
हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है।
Aug 14, 2024, 16:47 IST
WhatsApp Group
Join Now
Gallantry Award 2024: हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को दिए जाने वाले गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट जारी की है। लेकिन इसमें हरियाणा के किसी भी पुलिस अफसर का नाम शामिल नहीं है।
हरियाणा सरकार की ओर से वीरता पुरस्कार के लिए 3 IPS सहित 6 पुलिस अफसरों के नाम प्रस्तावित किए थे। लेकिन इन सभी नामों के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। इस पर कहा कि राज्य की ओर से इनके नाम भेजने में देरी की गई है, इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता।
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के भी किसी पुलिस अधिकारी को गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि पंजाब के 7 अधिकारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।