Haryana News: हरियाणा में बंद हुई फ्री बस सेवा, हजारों छात्रों को मिलता था इस सेवा का लाभ

 
Haryana News: हरियाणा में बंद हुई फ्री बस सेवा, हजारों छात्रों को मिलता था इस सेवा का लाभ
WhatsApp Group Join Now
Haryana: रोडवेज विभाग ने प्रदेश की 380 राजकीय और निजी आईटीआई में नेशनल काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे 50 में से 40 हजार प्रशिक्षुओं की शिक्षा की डगर मुश्किल कर दी है।

विभाग ने इन 40 हजार विद्यार्थियों के निशुल्क बस पास की सुविधा समाप्त कर दी है। इन प्रशिक्षुओं में 20 हजार छात्राएं भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार छात्राओं को 150 किमी. तक निशुल्क बस पास की सुविधा उपलब्ध करा रही है। 

जुलाई 2014 से मिल रही थी सुविधा

जुलाई 2014 से सरकार ने स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले लड़कों के लिए भी निशुल्क बस पास की सुविधा दी थी। आईटीआई में एनसीवीटी के तहत आने वाली सभी ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं के लिए यह सुविधा बंद कर दी गई है। इनसे बस पास की फीस मांगी जा रही है। 

आईटीआई में जितने भी कोर्स करवाए जाते हैं, उसमें नेशनल काउंसिल फार वेकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फोर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीबीटी) के तहत आने वाली ट्रेड शामिल हैं।

प्रदेश में आईटीआई की संख्या

प्रदेशभर में 194 राजकीय और 186 निजी आईटीआई हैं। इनमें 69 हजार 437 विद्यार्थी वर्तमान सत्र में पढ़ रहे हैं। 54 हजार 752 विद्यार्थी राजकीय अइ‌टीआइ और 14 हजार 682 निजी आइटीआइ में हैं। 

19 हजार विद्यार्थी ही एससीबीटी के तहत आने वाली ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि करीब 50 हजार एनसीवीटी के तहत आने वाली ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे हैं।