Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर झांसा देकर 13 लाख रुपए ठगे, केस दर्ज

 
कनाडा भेजने के नाम पर झांसा देकर 13 लाख रुपए ठगे, केस दर्ज 
WhatsApp Group Join Now
 

Fraud : स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का आश्वासन देकर युवक को 13 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है यह भी है कि एजेंट अब कुरुक्षेत्र नए बस स्टैंड के सामने स्थित ऑफिस भी छोड़कर फरार हो गया। 

शिकायत पर पुलिस ने यूपी निवासी कथित एजेंट नवदीप के खिलाफ धोखाधड़ी व इमिग्रेशन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

रतनडेरा कुरुक्षेत्र निवासी सुखदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने बेटे आकाशदीप को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजना चाह रहा था। 

इसी दौरान मई 2022 में शिकायतकर्ता की मुलाकात यूपी रामपुर के गांव नानकारेन निवासी नवदीप सिंह से कुरुक्षेत्र नए बस स्टैंड के सामने स्थित उसके ऑफिस में हुई। 

नवदीप ने उसे बताया कि वह सरकार से लाइसेंसशुदा एजेंट है। उसने काफी युवकों को विदेश भेज रखा है। बेटे को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का आश्वासन दिया और 25 लाख रुपए खर्च बताया।

शिकायतकर्ता के घर रतनडेरा से 2 लाख रुपए और बेटे का पासपोर्ट व कागजात ले गया। कुछ दिन बाद एजेंट नवदीप ने फोन कर कहा कि आपके बेटे की फाइल लगा दी है। कई मदों में कुल 20 लाख 78 हजार रुपए उससे ले लिए। 

बकाया 4 लाख 22 हजार रुपए बेटे के कनाडा भेजने के बाद लेने की बात कही। काफी दिन तक आरोपी इसी तरह टरकाता रहा। 

जब शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की धमकी एजेंट नवदीप को दी। तो उसके बेटे का पासपोर्ट वापस कर दिया और पैसा ब्याज सहित वापस करने का आश्वासन दिया।

इसके बाद आरोपी ने कुल 7 लाख रुपए उनके वापस किए, लेकिन उसके बाद उसने बकाया 13 लाख रुपए से अधिक बकाया पैसा नहीं लौटाया। वहीं नए बस स्टैंड के सामने जो ऑफिस उसने खोला था उसे भी छोड़कर भाग गया। 

शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी एजेंट नवदीप के खिलाफ धोखाधड़ी व इमिग्रेशन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।