अमेरिका से फिर डिपोर्ट हुए भारतीय, चौथा विमान पहुंचा भारत, हरियाणा के इतने लोग हुए डिपोर्ट
Feb 23, 2025, 21:13 IST

WhatsApp Group
Join Now
Deport India: अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों का एक और बैच आज भारत पहुंचा है. अब तक तीन प्लेन भारत आ चुके है यह चौथा बैच है जो भारत पहुंचा है। बता दें कि इन्हें अमेरिका से पहले पनामा डिपोर्ट किया गया था। फिर वहां से इन्हें सिविलियन प्लेन में भारत भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मात्र 12 लोगों का एक समूह है, जिसमें से 4 पंजाब के रहने वाले हैं। 3 उत्तर प्रदेश और 3 हरियाणा के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते कई देशों के 299 अप्रवासियों को डिपोर्ट करके पनामा भेजा था। यहां इन लोगों को एक होटल में हिरासत में रखा गया। इन अप्रवासियों में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, वियतनाम और ईरान के लोग शामिल थे।
बता दें कि अब तक चार बैच में 344 अप्रवासी भारतीय अमेरिका से वापस लौटे हैं। 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमेरिका ने मिलिट्री विमान से 332 लोगों को भेजा था।