Haryana News: हरियाणा में इस हाइवे पर बनेंगे चार नए फुट ओवरब्रिज, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

 
Haryana News: हरियाणा में इस हाइवे पर बनेंगे चार नए फुट ओवरब्रिज, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
WhatsApp Group Join Now

Haryana news: हरियाणा में दिल्ली-जयपुर हाइवे को पार करने के लिए चार नए फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाए जाएंगे। इससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। इनका निर्माण कार्य दिसंबर में ही शुरू हो सकता है। क्योंकि अधिकारियों ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश का इंतजार है।

इन गांवों के पास बनेंगे नए FOB 
ये नए फुट ओवरब्रिज गांव राठीवास मानेसर, एनएसजी, सिधरावली, बिनौला में बनाए जाएंगे।  मानेसर के आसपास काफी औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में लोगों को हाईवे क्रॉस करने के लिए एक किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन एफओबी बनने के बाद सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा गांवों में रहने वालें लोगों को मिलेगा। 

जल्द पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया
दिल्ली-जयपुर हाइवे के प्रॉजेक्ट इंजीनियर प्रकाश तिवारी ने बताया कि  इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दिसंबर में ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। साथ ही प्रदेश में जर्जर हुए एफओबी को भी रिपेयर करने की तैयारी है।