Four lane highway : हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए सरकार का एक और कदम, अब यहां बनेगा फोरलेन हाइवे

 
xvcx
WhatsApp Group Join Now

Four lane highway  देश के साथ साथ हरियाणा में भी सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए सरकार तेजी से इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में हिसार जिले के सुरेवाला मोड़ से लेकर टोहाना- पंजाब बार्डर तक 25 कि.मी.  लंबी सड़क को फोरलेन निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। 

आपको बता दें कि इस फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेंगे। जैसे ही इसका टेंडर होगा वइसे ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा। इसके अलावा, जाखल क्षेत्र में भी दो किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाने का कार्य किया जायेगा। अभी  इस सड़क की बात करें तो यहां 24 घंटे ट्रैफिक दबाव रहता है। कई गांवों में हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें कि  हिसार के सुरेवाला मोड़ से टोहाना पंजाब बार्डर तक 25 कि.मी. लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। रास्ते में पड़ने वाले गांव में भी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी।  टोहाना एरिया में हिसार रोड़ स्थित नवनिर्मित हिसार बाईपास से लेकर वाया शहीद चौक होते हुए रेलवे पुल पार कर पंजाब बार्डर तक फोरलेन बनाया जाएगा।