हरियाणा के पूर्व प्रभारी व सांसद बिप्लब देव लेने जा रहे है अपनी पत्नी से तलाक, फेसबुक पर की पोस्ट
Jan 28, 2025, 10:40 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद बिपल्ब कुमार देब और उनकी पत्नी नीति देब का तलाक होने जा रहा है. इसको लेकर उनकी पत्नी नीति ने खुद ही फेसबुक पर विस्तृत पोस्ट डाली है.
खबर है कि दोनों जने लंबे अरसे से अलग भी रह रहे थे साथ ही तभी से खबरें चल रही थी के जल्द दोनों अलग हो सकते है.
नीति ने बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में पोस्ट डाल कर इसकी सूचना दी है.