हरियाणा के पूर्व मंत्री के नाती को सता रहा बांबिहा गैंग का डर, हाई कोर्ट में लगाई ये याचिका
Nov 14, 2023, 16:26 IST

चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती गोकुल सेतिया ने बबीहा गैंग से अपने जीवन और स्वतंत्रता को ख़तरे की आशंका जताते हुए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है,
सेतिया ने अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देने की माँग की है
34 वर्षीय गोकुल ने 2019 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के समर्थन से एक आज़ाद उम्मीदवार के रूप में सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था,
पहले भी गोकुल सेतिया ने अपनी जान को ख़तरा बताते हुए हरियाणा सरकार से सुरक्षा प्राप्त कर चुके हैं.