हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- मतदान की तारीख आगे करने से भी नहीं टलेगी भाजपा की हार
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है और इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पर पहुंच गई है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा को इस चुनाव में हार का डर स्पष्ट सता रहा है, क्योंकि अब भाजपा का जनाधार प्रदेश में गिर चुका है और इसके चलते वह 20 सीट भी नहीं जीत पा रही। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि मतदान की तारीख घोषित करने के बाद बीजेपी के इस पत्र पर आयोग विचार करेगा। वे शनिवार को जींद में पत्रकारों से रूबरू थे।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता के मन में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश है और एक अक्तूबर को हरियाणा की जनता अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा के प्रति अपना रोष व्यक्त करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा से पहले कांग्रेस ने अपने दस वर्ष के शासन में प्रदेश को क्षेत्रवाद के हिसाब से बांटा, एक क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सड़कों की बदहाली, नौकरियों में क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार से हर कोई वाकिफ है और प्रदेश की जनता कांग्रेस के शासन को कभी नहीं भूलेगी।
एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले चार वर्ष से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एक ही रट लगाए हुए थे कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेगा, लेकिन वह आज भी अपने उचाना में है और भविष्य में भी रहेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह उचाना से चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र के परिवार को दुष्यंत के नाम का डर बना हुआ है। उचाना के संबंध में एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि इनेलो ही नहीं भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आएं और कांग्रेस राहुल गांधी को भी उचाना में लाकर रैली कर ले, वह घबराने वाले नहीं हैं और उचाना में कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जेजेपी ही चुनाव जीतेगी।
इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अगले 36 दिन पूरी मेहनत करे।
दुष्यंत चौटाला ने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर इस बार भी जेजेपी विधानसभा में पिछली बार से ज्यादा विधायक लेकर पहुंचेगी और अपना अहम रोल अदा करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी के कार्यकर्ताओं का जोश पिछली बार की तरह लगातार बढ़ रहा है।