हरियाणा के पू्र्व उप मुख्यमंत्री का CM सैनी को चैलेंज, शायराना अंदाज में कह दी बड़ी बात
हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही सियासत गर्मा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सैनी को लेकर एक्स पर शायराना अंदाज में चैलेंज किया है।
दुष्यंत चौटाला ने लिखा वाकिफ हो जाओगे हरियाणा के हाल से, आप चुनाव लड़कर देखिए करनाल से। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने अपनी पोस्ट पर सीएम सैनी को भी टैग किया है।
वाक़िफ़ हो जाओगे हरियाणा के हाल से,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 22, 2024
आप चुनाव लड़कर देखिए करनाल से।@NayabSainiBJP https://t.co/YIDITYnDUA
वाक़िफ़ हो जाओगे हरियाणा के हाल से,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 22, 2024
आप चुनाव लड़कर देखिए करनाल से।@NayabSainiBJP https://t.co/YIDITYnDUA
गौर रहे कि चौटाला ने कांग्रेस को भी राज्यसभा उपचुनाव में कैंडिडेट खड़ा करने की चुनौती दी है। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा है कि 21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है।
अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से सांठगांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके हैं।
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की सीट भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनावों में रोहतक से चुनाव जीते हैं। वे इन दिनों कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा को लेकर लोगों के बीच में हैं।