हरियाणा के सूरजकुंड मेले में आए विदेशी व्यापारियों को मुफ्त में मिल रही हर सुविधा, हरियाणा सरकार का जताया आभार

 
हरियाणा के सूरजकुंड मेले में आए विदेशी व्यापारियों को मुफ्त में मिल रही हर सुविधा, हरियाणा सरकार का जताया आभार
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड की ऐतिहासिक धरा पर विगत 38 सालों से आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में देश ही नहीं, अपितु विदेश के व्यापारी भी खुद को भाग्यशाली समझते हैं। 

ऐसे ही थाइलैंड से आए थाई डीडी ग्रुप ने मेले में स्टॉल लगाए जाने से लेकर फ्री आवासीय सुविधाएं दिए जाने पर हरियाणा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

उमड़ रही महिलाओं की भीड़

हरियाणवी चौपाल के समीप एफसी-34 नंबर स्टाल पर थाइलैंड का श्रृंगार सामान खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां सुंदर-सुंदर ईयररिंग, हेयर क्लिप, रंग-बिरंगे हेयर बैंड, ब्रासलेट, लेडिज बैग, पर्स, हैट, फोन चार्म, चेन, टी-शर्ट, खिलौने, मोबाइल कवर, अंगूठी आदि उत्पाद बेचे जा रहे हैं। 

5वीं बार आए हैं सूरजकुंड

बैंकाक व थाईलैंड के शहर चिआंग माई से आए 15 सदस्यीय समूह के सदस्यों कैमिम, ब्रेम्दा, जेनिफर आदि ने बताया कि भारत के अलावा उन्होंने तुर्की, चीन, वियतनाम और अफगानिस्तान में भी अपनी स्टॉल लगाई हैं। 

सूरजकुंड में उनका आना 5वीं बार हुआ है। उनका कहना है कि जितना आनंद एवं सुकून उन्हें यहां आकर मिलता है उतना और कहीं नहीं मिलता। कैमिम ने बताया कि वे लोग थाई डीडी के नाम से अपना समूह चलाते हैं। 

यहां सभी थाइलैंड के प्रोडक्ट डिस्पले किए गए हैं, जो कि पर्यटकों को काफी लुभा रहे हैं। खासतौर से महिलाएं उनकी स्टॉल पर आकर जमकर खरीददारी कर रही हैं, जिससे उनके सामान की बेहतरीन बिक्री हो रही है।

सरकार ने नहीं लिया कोई चार्ज

थाइलैंड के इस ग्रुप का कहना है कि हरियाणा सरकार ने उनसे यहां स्टॉल लगाने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया है। इसके अलावा उन्हें फ्री सिक्योरिटी, चाय-पानी, भोजन, आवास की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए वे लोग तहेदिल से हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।