हरियाणा में स्कॉर्पियों और जायलो की भीषण टक्कर, 5 युवकों की मौत

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में नेशनल हाईवे 152 डी पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर टिकरी गांव के पास जायलो गाड़ी पलटते हुए दूसरी साइड से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गई जिससे हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी मुताबिक नेशनल हाईवे 152डी पर टिकरी गांव के निकट एक कार ने पलटते हुए दूसरी साइड में स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, स्कॉर्पियो सवार दो युवक मोहित (26) और गुरबचन (27) निवासी कैथल को भी चोटें लगी है।
जानकारी के अनुसार जायलो कार में बाबा वीरेंद्र सिंह (26), बाबा गुरपेज सिंह (40), बाबा हरविंदर सिंह (38), हरमन सिंह (25), मनदीप सिंह (24) व 18 वर्षीय एक युवक पिहोवा से अपने डेरे दीप सिंह सलपानी कलां लौट रहे थे। जैसे वे लोग टिकरी के पास पहुंचे तो सामने से अचानक बेसहारा पशु आ गया।
उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार को दूसरी ओर मोड़ दिया, मगर बेकाबू होकर पलटते हुए दूसरी साइड में चली गई और अंबाला की ओर से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। स्कॉर्पियो से टकराने के बाद जायलो खदानों में जा गिरी।
इस हादसे में जायलो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जायलो कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय युवक जख्मी हो गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला तथा सीएचसी पिहोवा भेज दिया। वहीं जख्मी युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।