हरियाणा के इस जिले में तेंदुए का खौफ, इलाके में करानी पड़ी मुनादी, तलाश में जुटा वन विभाग

 
asfqwff

Haryana News : हरियाणा के भिवानी जिले में खानक से तोशाम जाने वाले रोड पर सड़क किनारे एक तेंदुआ देखा गया। 

तेंदुआ सड़क किनारे झाड़ियों की ओट में बैठा था। 

चमकती चीज देखकर कार ड्राइवर की नजर उस पर पड़ी तो 

उसने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद इलाके के ग्रामीणों और जिला प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

तेंदुआ दिखने की सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी गई। 

वन्य प्राणी विभाग की टीम देर रात को ही तेंदुआ दिखाई देने वाली जगह पर पहुंची। 

तोशाम के रहने वाले डॉ. नरेंद्र ने बताया कि डॉ. संदीप ने उनके पास तेंदुए का वीडियो भेजा।

उन्होंने इसे अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया। वन्य प्राणी विभाग के वन्य निरीक्षक को सूचना दी। 

वन्य निरीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि एक टीम तेंदुआ दिखाई देने वाली जगह पर जांच करने पहुंची है।

हिसार मुख्यालय को भी सूचना दी गई है, ताकि तेंदुए के बारे में पता करके उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके।

तोशाम SDM मनीष फोगाट ने खानक-तोशाम मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर आसपास के गांव में मुनादी कराने का निर्देश दिया। 

सोशल मीडिया पर तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद SDM मनीष फौगाट ने संज्ञान लिया। 

उन्होंने पटवारियों को आसपास के गांव में तुरंत प्रभाव से मुनादी करवा करवाने का निर्देश दिया।