बेटी की लाश के ऊपर लगाया बिस्तर और फिर चैन से सो गया बाप, सुबह हुई तो 5 साल के बेटे ने उगल दिया राज

बिहार के मोतिहारी से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने ही कमरे में बेटी की लाश को दफना दिया। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि शराबी बाप ने बेटी की लाश के ऊपर अपना बिस्तर लगाया।
 
बेटी की लाश के ऊपर लगाया बिस्तर और फिर चैन से सो गया बाप, सुबह हुई तो 5 साल के बेटे ने उगल दिया राज
WhatsApp Group Join Now

 

Crime News:  बिहार के मोतिहारी से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने ही कमरे में बेटी की लाश को दफना दिया। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि शराबी बाप ने बेटी की लाश के ऊपर अपना बिस्तर लगाया। वह रातभर लाश के ऊपर चैन से सोता रहा। 

लेकिन जैसे ही सुबह हुई तो उसके 5 साल के बेटे ने उसका राज उगल दिया। हैरान करने वाला ये मामला मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ला गांव का है। यहां भगवान दास नाम के व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी रानी कुमारी की हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार भगवान दास को शराब की बुरी लत थी। शनिवार की रात रानी की मां गीता देवी और भगवान दास के बीच झगड़ा हुआ। जब भगवान दास उसकी मां को पीटने लगा तो रानी ने इसका विरोध किया। 

मां घर से भाग कर पड़ोस के घर पर चली गई। उसके बाद घर में वह अपने भाई के साथ रह गई। इसी बीच नशे में धुत भगवान दास ने घर में बेटी की दुपट्टा से गला घोंट कर जान ले ली। इसके बाद अपने कमरे में गढ्ढा खोद कर उसी में बेटी को दफन कर दिया और रात भर सोया रहा। सुबह में जब रानी की मां घर आई तो वह अपनी बेटी को खोजने लगी, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। वहीं आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया।

इसके बाद रानी की मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस घर में पहुंची और रानी की तलाश शुरू की तो उसके पांच साल के भाई ने रात का राज उगल दिया। उसने बताया कि पापा दीदी को मारकर घर में उसकी लाश दफना दिए है। आरोपी बाप ने लाश को गलाने के लिए अपने बटे को पैसे देकर नमक भी मंगवाया था। इसके बाद पुलिस ने कमरे के अंदर मिट्टी खोदकर युवती के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।