हरियाणा के रोहतक में पिता ने चार बच्चों को दिया जहर, दो बेटियों की मौत, दो बच्चे गंभीर

हरियाणा के रोहतक की गांव कबूलपुर में एक पिता ने अपने 4 बच्चों को जहर दे दिया। जिसमें से दो बेटियों की मौत हो गई वहीं एक बेटा वह एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। जहर देने के पीछे आरोपी पिता पर कर्ज को कारण बताया जा रहा है।
गांव कबूलपुर निवासी सुमन ने बताया कि वह मंगलवार को काम पर गई हुई थी। इसी दौरान उसके पति सुनील ने उसकी बेटी 10 वर्ष की लिसिका, 8 वर्षीय हीना, 7 वर्षीय दीक्षा तथा 1 वर्षीय देव को जहरीला पदार्थ दे दिया। चारों बच्चों को उनके चाचा सुंदर आपातकालीन विभाग में लेकर आया। जहां पर चिकित्सकों ने लिसिका व दीक्षा को मृत घोषित कर दिया।
कबूलपुर निवासी सुंदर ने बताया कि उसकी भतीजी मंगलवार को उसके पास आई थी। भतीजी ने बताया कि उसके पिता ने चारों बहन भाइयों को जहर खिला दिया। जब बच्चों की तबीयत खराब हुई तो वह बच्चों को लेकर अस्पताल में पहुंचा। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है और कार्रवाई कर रही है।