17 साल पहले हो चुकी पिता की मौत, अब इकलौते बेटे- व मां की हुई दर्दनाक मौत
Feb 21, 2025, 21:20 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Accident: हरियाणा में बड़ा हादसा सामने हुआ है. पानीपत के सिवाह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उदेशीपुर गांव के रहने वाले संदीप के चचेरे भाई ने जानकारी दी के संदीप व उसकी 44 वर्षीय मां बाइक से मौसी को मिलने सिवाह गांव जा रहे थे, जब वे सिवाह गांव के निकट पानीपत पुलिस लाइन के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि संदीप बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। संदीप परिवार का इकलौता था। मृतक संदीप के पिता की करीब 17 साल पहले ही मौत हो चुकी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.