सांप से बचने के लिए पोल पर चढ़ा युवक, करंट लगने से हुई मौत

 
सांप से बचने के लिए पोल पर चढ़ा युवक, करंट लगने से हुई मौत
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Fatehabad

हरियाणा के जिला फतेहाबाद के भूना हलके के गांव सनियाना के खेतों में एक मजदूर को काम करते वक्त काला सांप दिखा, जिससे डर के मजदूर ने पास में लगे बिजली के पोल पर चढ़ना मुनासिफ समझा। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही वो बिजली के पोल पर चढ़ा पोल में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई।

A laborer saw a black snake while working in the fields of Sanyana, a village of Bhuna light in Fatehabad district of Haryana, due to which the laborer thought it appropriate to climb a nearby electric pole. But God had something else approved. As soon as he climbed the electric pole, the pole got electrocuted, due to which the worker died.

मृतक की पहचान गांव दनौदा खुर्द निवासी 26 वर्षीय जय भगवान के रूप में हुई है। पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की मां तेजो देवी के बयान लिए। जय भगवान सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

The deceased has been identified as Jai Bhagwan, 26, a resident of village Danoda Khurd. Police Investigating Officer Sub Inspector Dilbag Singh reached the spot and took the statement of Tejo Devi, the mother of the deceased youth. Jai Bhagwan Singh was taking care of his family by working as a laborer.

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब दस बजे जय भगवान गांव चमार खेड़ा के किसान प्रवीण के खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान जय भगवान ने वहां काले रंग का सांप देखा। सांप से बचने के लिए वह पास के हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ गया। पोल में करंट होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद भिजवाया।