हुस्न के जाल में फंसाकर होता था ब्लैकमेल का धंधा, इस बार हो गया पर्दाफाश, जानिए कैसे…

 
हुस्न के जाल में फंसाकर होता था ब्लैकमेल का धंधा, इस बार हो गया पर्दाफाश, जानिए कैसे…
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Fathehabad

हरियाणा के जिला फतेहाबाद में जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों उक्त महिलाएं घर बुलाकर दुष्कर्म करने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की फिराक में थी।

In Fatehabad district of Haryana, a case of blackmailing has come to light. Police has arrested two women in this case. Both the said women were trying to extort money by calling them home and threatening to implicate them in a false case of raping.

मामला फतेहाबाद जिले के हांसपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं हांसपुर गांव के एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रूपये की मांग की गई थी। पुलिस ने 25 हजार की दूसरी किस्त लेते समय रंगे हाथों महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

The case is of Hanspur village of Fatehabad district. According to the information, both the women had blackmailed a person of Hanspur village and demanded 50 thousand rupees from him. The police have arrested the women red handed while taking the second installment of 25 thousand.

हुस्न के जाल में फंसाकर होता था ब्लैकमेल का धंधा, इस बार हो गया पर्दाफाश, जानिए कैसे…

फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि मेनपाल नाम के एक व्यक्ति को 16 अगस्त को एक महिला का फोन आया। महिला ने कहा कि वो मेनपाल से मिलना चाहती है। इसके बाद मेनपाल फतेहाबाद के शास्त्री नगर में महिला के घर पर पहुंचा जहां बलविंदर और रीना नाम की दो महिलाएं बैठी हुई थी।

जैसे ही मेनपाल घर पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद सीताराम नामक युवक ने मेनपाल की गर्दन पकड़ ली और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। उन महिलाओं और सीताराम ने मेनपाल सहित 50 हजार रूपये की मांग की।

जिसके बाद मेनपाल ने अपने मुनीम से फोन पर बात कर 25 हजार की रकम महिलाओं और उस युवक को दे दी। 25 हजार लेने के बाद महिलाओं और युवक ने मेनपाल को छोड़ दिया। जिसके बाद मेनपाल से 25 हजार की दूसरी किस्त की मांग की। फिर मेनपाल ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और 25 हजार की दूसरी किस्त लेते हुए दोनों महिलाओं को पुलिस ने रंगे हाथों काबू कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि इन महिलाओं के द्वारा हनी ट्रैप करके व्यक्तियों को फंसाया जाता था। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में शामिल युवक सीताराम को भी पकड़ लिया जाएगा।