हरियाणा में सड़कों पर टमाटर फेंक रहे किसान, तेजी से घट रहे दाम से हो गए परेशान

 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में रबी का सीजन भी किसानों के लिए संकट बन रहा है। मार्च में बारिश, ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों को खासा नुकसान पहुंचाया। किसानों के नुकसान की भरपाई तक नहीं हो पा रही है। अब ताजा खबर टमाटर को लेकर सामने आ रही है। टमाटर की ये हालत हो गई है कि मंडी में 3 से 4 रुपये प्रति किलो ही बिक रहा है। इतने कम दामों में भाड़ा न निकलने से किसान परेशान है। नतीजा फसल को सड़क पर फेंकना पड़ रहा है।

टमाटर की ये दुर्दशा हरियाणा से सामने आई है। हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र में टमाटर 3 से 4 रुपये किलो ही बिक रहा है। दरअसल, किसान टमाटर लेकर चरखी मंडी में बेचने के लिए पहुंचे। उन्हें कारोबारियों ने दाम महज 3 से 4 रुपये प्रति किलो ही बताए। इतने कम दाम सुनकर किसान भड़क गए। ट्रांसपोर्ट न निकलता देख उन्होंने सड़कों पर ही टमाटर फेंक दिया।

हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ी संख्या में किसान खेती बाड़ी से जुड़े हैं। मार्च में बारिश, ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलों को नुकसान हुआ था। अब टमाटर की गति कीमतों ने किसान को परेशान कर दिया है। किसान इस समय दोहरी मार झेलने की स्थिति में नहीं है।

हरियाणा के कई जिलों में टमाटर की दुर्गति हो गई है। बताया गया है कि टमाटर की उपज इस बार बहुत अधिक हो गई है। जबकि इतनी खपत नहीं है। टमाटर न तोड़ पाने के कारण टमाटर खेत में ही सड़ने लगा है। किसान मंडी में टमाटर बेचने जा रहे हैं तो उन्हें मनमाफिक भाव ही नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में किसान क्या करें? सड़कों पर टमाटर फेंकना मजबूरी बन गई है।