हरियाणा में किसानों को लगा बड़ा झटका, खाद हुई महंगी

 
किसानों को लगा बड़ा झटका, खाद हुई महंगी
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के किसानों को तगड़ा झटका लगा है। किसानों के सामने मौसम और महंगाई समेत कई बड़ी समस्याएं सामने आती है। लेकिन अब किसानों के सामने एक और बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है। खाद की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इससे किसानों के हाथ मायूसी लगी है।

250 रूपए की हुई बढ़ोतरी
हिमफेड द्वारा NPK (12- 32- 16) खाद पर 250 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। 50 KG की खाद की बोरी जहां 1470 रुपये में मिलती थी वहीं अब यह 1720 रुपये में मिलेगी।  विशेषज्ञ बताते हैं कि यह तीनों पोषक तत्व सेब के पेड़, फल और दूसरी फसलों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

बागवानी पर प्रभाव
हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादक किसानों के लिए यह खाद बहुत जरूरी है। इस खाद के न मिलने से बागवानी पर असर पड़ सकता है। यही वजह है कि खाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी की खबरें सामने आई है। अब किसानों के चेहते मायूस नजर आ रहे हैं। अब से पहले 50 किलो की जिस खाद के लिए किसान 1470 रुपये देते थे अब उसी के लिए उन्हें 250 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।