किसानों ने किया शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम, हुई 36 ट्रेनें प्रभावित, प्रदर्शनकारी बोले ये

हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर बुधवार के दिन अपना आंदोलन तेज कर दिया है।
 
किसानों ने किया शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम, हुई 36 ट्रेनें प्रभावित, प्रदर्शनकारी बोले ये 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर बुधवार के दिन अपना आंदोलन तेज कर दिया है। किसानों ने आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर पर रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों ने ये भी कहा है कि जब तक उनके गिरफ्तार किए गए किसान भाइयों को रिहा नहीं किया जाएगा, जब तक रेल रोको आंदोलन जारी रहेगा। किसान आंदोलन के चलते र् 36 ट्रेनें प्रभावित हुई है। 


 पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी, 2024 से किसानों का आंदोलन चल रहा है।  एमएसपी पर गारंटी की मांग कर रहे किसानों ने इस दौरान कई बार दिल्ली जाने की कोशिश की गई। यहां किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। लेकिन इस बार पुलिस जवान ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। आपको बता दें कि आंदोलन के दौरान 9 किसानों सहित 12 व्यक्तियों की मौत भी हुई। इसी के साथ ही पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी किया।


 

किसानों ने पंजाब के शंभू स्टेशन पर ही रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। किसान स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इससे अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो किसानों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ दिए और ट्रैक पर आकर बैठ गये। 

किसान आंदोलन के कारण से अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द हुई हैं। इसके साथ ही 19 ट्रेन चंडीगढ के रास्ते संचालित की गई है। वहीं, एक ट्रेन बीच रास्ते में रद कर दी गई और पांच ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है।