हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान नेता की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
Feb 24, 2025, 12:10 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव बदरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि आज सुबह करीब 7:30 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पहले अन्नदाता किसान यूनियन के कार्यकर्ता 50 वर्षीय जयप्रकाश के घर का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही वह दरवाजे पर आया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि जयप्रकाश को दो गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है तो वही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया।