Faridabad Ring Road: हरियाणा के फरीदाबाद में रिंग रोड की तर्ज पर बनेगी सड़कें, आना जाना होगा आसान, देखें पूरा रोडमैप

हरियाणा के फरीदाबाद शहर को अब जोड़ने का पूरा मास्टर प्लान तैयार हो गया है।
 
हरियाणा के फरीदाबाद में रिंग रोड की तर्ज पर बनेगी सड़कें, आना जाना होगा आसान, देखें पूरा रोडमैप
WhatsApp Group Join Now

Faridabad Ring Road: हरियाणा के फरीदाबाद शहर को अब जोड़ने का पूरा मास्टर प्लान तैयार हो गया है। इसके लिए सरकार ने 1500 करोड़ की राशि की मंजूरी भी दे दी है।

दरअसल फरीदाबाद शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से को जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में कनेक्टिविटी के दोनों रूट को मंजूरी मिल गई है। 

सीएम नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद के लिए 2600 करोड़ रुपये के बड़े प्रॉजेक्ट दिए हैं। बड़खल और बाटा वाले रूट की ड्राइंग फाइनल की गई है। इस पर 1530 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

कनेक्टिंग फ्लाईओवर आसान करेंगे राह
बैठक में ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोड़ने के लिए दो प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिली। दोनों प्रॉजेक्ट की कुल लागत 1530 करोड़ रुपये आएगी। ईस्ट से वेस्ट फरीदाबाद (बड़खल रूट) पर पांच फ्लाईओवर, पांच यू-टर्न और अनखीर चौक (सूरजकुंड की तरफ से) पर कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाया जाएगा। 

इसके साथ, एप्रोच रोड, सर्विस रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग 848 करोड़ की लागत आएगी। इसी तरह ईस्ट से वेस्ट फरीदाबाद (बाटा रूट) के प्रॉजेक्ट पर लगभग 682 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें चार फ्लाईओवर, तीन यू-टर्न, एक अंडरपास और मस्जिद चौक पर मुल्ला होटल की ओर कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाना प्रस्तावित है। इसके साथ, एप्रोच रोड, सर्विस रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को पूरा किया जाएगा।