NCR में बिना रोक-टोक के जा सकेंगे वाहन, टैक्स को लेकर चार राज्यों ने लिया ये फैसला

 
taxi
WhatsApp Group Join Now

दिल्ली और उससे 4 राज्यो के शहरों में अब वहां बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे.  असल मे पहले इन राज्यो में वाहनों को आने जाने के लिए अलग अलग टेक्स देना होता था. हर राज्य अपने द्वारा निर्धारित टैक्स इन वाहनो से वसूलता था.

हाल ही में दिल्ली में हुई Capital Region Planning Board (NCRPB) की बैठक में दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी राज्यों ने स्‍टेट कैरेज और कॉन्‍ट्रैक्‍ट  कैरेज के लिए कंबाइन रेसिप्रोकल कॉमन ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट (सीआरसीटी) पर फैसला लिया गया है.

बता दें कि टैक्स की चोरी रोकने के लिए राज्यों ने फैसला लिया है. अब इस समझौते के बाद वाहन चालक को एक राज्‍य में ही टैक्‍स देना होगा. इसके बाद वो चारों राज्‍यों के एनसीआर के अंतर्गत आने वाले शहरों में बगैर रुके आ और जा सकेगा. अभी वाहन चालकों को एनसीआर के चारों राज्‍यों के लिए अलग-अलग टैक्‍स चुकाना होता है. 

जानकारी के अनुसार  इस एमओयू के तहत बस, ऑटो, टैक्‍सी, स्‍टेट कैरैज बस और एनसीआर के सभी राज्‍य परिवहन (एसटीयू)  को शामिल किया जाएगा. वहीं सबसे  पहले स्‍कूल बसों को भी इस एमओयू के दायरे में लाया जाएगा.

बता दें कि इसका सबसे ज्यादा फायदा टैक्सी ड्राइवरों को होगा. कई  बार टैक्‍सी चालक कहता था कि उसने हरियाणा का टैक्‍स नहीं चुकाया है, इसलिए वहां नहीं जा सकता है या फिर सवारी लेकर जाता है तो बॉर्डर पर टैक्‍स कटाता था, जिसमें पैसेंजर को इंतजार करना पड़ता था. 

एमओयू साइन होने के बाद वाहन जहां का होगा, वहीं टैक्‍स कटवा लेगा, जो चारों राज्‍यों के एनसीआर के शहरों में मान्‍य होगा. इन वाहनों को दूर से पहचाना