Family ID Update: हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, अब आय कम ज्यादा करवाने के लिए खुद कर सकते हैं ये काम

हरियाणा में फैमिली आईडी में आय ठीक करने को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। 
 
हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, अब आय कम ज्यादा करवाने के लिए खुद कर सकते हैं ये काम
WhatsApp Group Join Now

Family ID Update: हरियाणा में फैमिली आईडी में आय ठीक करने को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र में अपनी आयु को दुरुस्त करवाने के लिए नागरिक खुद का सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र दे सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही की जा रही है। नीरज वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी नागरिकों की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समाधान शिविर में रखी जा रही प्रत्येक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।