हरियाणा के सोनीपत में फैक्ट्री मालिक ने खुद को मारी गोली, जानें पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि मृतक की पहचान गढ़ी ब्राह्मण निवासी प्रदीप के रूप में हुई। वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को राहगीरों ने दी, मौके पर पुलिस प्रदीप के हाथ से लाइसेंसी पिस्तौल मिली।
जानकारी मिली है कि प्रदीप सुबह फैक्ट्री के लिए निकले थे वह अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर अपनी फैक्ट्री के लिए रवाना हुए। फैक्ट्री पहुंचकर उन्होंने वहां के कर्मचारियों और स्टाफ से मुलाकात की, दिनभर कामकाज पर चर्चा की, और फिर दोपहर में वहां से निकल गए। दोपहर बाद रोहट गांव के पास कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे प्रदीप की गाड़ी को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा। काफी देर तक गाड़ी में कोई हलचल न होने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी का नंबर जांचा और परिवार को सूचना दी। स्वजन के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा खोला, तो सभी सन्न रह गए। प्रदीप ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्था में बैठे थे। उनकी गर्दन के नीचे गोली लगी थी और हाथ में लाइसेंसी पिस्टल थी।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक कारोबारी के एक लडका और एक लड़की है। लड़की की शादी कर रखी है और लडका पढाई कर रहा है। परिवार भी सदमें में है।परिवार की तरफ से अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।