Expresway City: भारत का इकलौता शहर, जहां से निकलते 9 एक्सप्रेस-वे, आइए जानते City of Expressway के बारे में

 
भारत का इकलौता शहर, जहां से निकलते 9 एक्सप्रेस-वे
WhatsApp Group Join Now

Expresway City: क्या आप जानते है कि देश सबसे ज्यादा हाईवे वाला शहर कौनसा है. क्या आप जानते है कि देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे किस शहर से निकलते है. नहीं. तो चलिए हम आज आपको बता तें है कि देश का एकलौता शहर जो सबसे ज्यादा 9 एक्सप्रेस वे को टच कर करता है. बात है यूपी की राजधानी लखनऊ की. 

आईए जानते है. 

गोमती एक्सप्रेसवे
राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड के हल्द्वानी को यह एक्सप्रेवे कनेक्ट करेगा. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 300 किलोमीटर होगी जो 6 लेन का होगा. यानी उत्तराखंड की राह भी आसान होने वाली है.

विज्ञान पथ
लखनऊ से हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव और रायबरेली जैसे शहरों से कनेक्टिवटी मिलेगी. यहां से 6 लेन से250 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड होगी.

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर से शामली के बीच 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा. जिसका लखनऊ को भी फायदा मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे से वेस्ट यूपी से पूर्वांचल की राह आसान हो जाएगी.

गंगा एक्सप्रेसवे

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा है. यह एक्सप्रेसवे सीधे तौर पर लखनऊ से तो नहीं कनेक्ट होगा लेकिन उन्नाव में इसे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा.

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा. यह लिंक एक्सप्रेसवे 60 किलोमीटर लंबा है. इससे यात्रियों को खासा फायदा मिलने वाला है.

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

नेशनल एक्सप्रेसवे-6 के नाम से जाना जाने वाला लखनऊ कानपुर एक्सप्रेवे 6 लेन का है. जो भविष्य में 8 लेन का हो सकता है. इस एक्सप्रेसवे को इसी साल 2025 तक पूरा किया जाना है. इससे लखनऊ से कानपुर का सफर और आसान होने वाला है.


लखनऊ आउटर रिंग रोड

लखनऊ की चतुर्भुज कैरिजवे सड़क परियोजना (2x4 लेन) भी पूरी होने वाली है. आठ लेन की इस सड़क परियोजना की लंबाई 104 किलोमीटर है

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

6 लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है. यह लखनऊ में सुल्तानपुर रोड से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के अलावा बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है.

आगरा एक्सप्रेसवे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे लखनऊ के मोहान रोड से शुरू होता है और आगरा तक जाता है. 302 किलोमीटर लंबे इस सिक्स लेन एक्सप्रेसवे से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा,औरया, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, उन्नाव व लखनऊ कनेक्ट होते हैं.